पुराने नोट से भर सकेंगे बिजली बिल

- Advertisement -

झाबुआ। पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री बृजेश यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश विद्युत मंडल द्वारा बिजली बिलों का भुगतान गुरूवार को सायंकाल तक लिया गया। वहीं शुक्रवार को पूरे दिन रात्रि तक बिजली बिलों का भुगतान पुराने 500 एवं 1000 के नोटों में लिया जाएगा। उक्त व्यवस्था विद्युत मंडल के जिलेभर कार्यालयों में लागू रहेगी तथा सभी केन्द्रों पर बिजली उपभोक्ता अपने बिलों की राशि जमा करा सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि इस माह बिल प्राप्त नहीं हुआ हो तो भी एडवांस में वे पुराने 500 एवं 1000 रुपए के नोट बिल के विरूद्ध जमा करवा सकते है। बिजली विभाग द्वारा तत्काल ही बिल इंवाइस बना कर दी जाएगी तथा बिलों का भुगतान पुराने नोटों से शुुक्रवार रात्रि तक पूरे जिले के विद्युत बिल केंद्रों पर लिया जाएगा।