सिलिकोसिस पीडि़तों की तसल्ली के साथ कलेक्टर ने सुनी समस्या

May

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
img-20161110-wa0009आज कलेक्टर कार्यालय में खेडूत मजूदर चेतना संगठन के नेतृत्व में सिलिकोसिस से पीडि़त कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा से मिले। इस दौरान कलेक्टर मिश्रा ने उनकी बात को गंभीरता पूर्वक सुना और शासन से हरसंभव मदद दिलवाने का पूरा भरोसा उन्हें दिया। गौरतलब है गुरुवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में जिले के 500 से ज्यादा सिलिकोसिस से पीडि़त महिला-पुरुष कलेक्टर मिश्रा से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टर पीडित ग्रामीण कार्यालय के बाहर अपनी समस्याएं बता रहे थे तभी कलेक्टर ने पीडि़त ग्रामीणों को अपने चैंबर में बुलाया तथा कुर्सी पर बैठाकर तसल्ली के साथ पीडि़त महिला-पुरुषों की समस्याएं जानी। इस दौरान कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने सिलिकोसिस बीमारी से पीडि़त मरीजों से कहा कि वे शासन की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाएंगे इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ मगनसिंह कनेश को बुलाकर सभी लोगों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद जनपद पंचायत में सिलिकोसिस बीमारी से पीडि़त सभी लोगों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिससे सभी पीडि़तों में उत्साह देखा गया।