पर्युषण महापर्व के दोरान थांदला मे बंद रहेगे कत्लखाने

0

thandla 2थांदला। जैन समाज के पर्युषण महापर्व 10 सितंबर से शुरू होकर जो 18 सितंबर तक चलेगे। इस दरमियान नगर में मांस का विक्रय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार बंद रहेगा। अतः इस निर्देश का पालन थांदला नगर में भी करवाया जाए। स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष रमेश चैधरी, श्वेताम्बर मूर्तिपुजक जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष कमलेश जैन दायजी, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अरविंद रूनवाल ने सामूहिक रूप से मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी आर. एस. बालोदिया को ज्ञापन देते हुए कहां कि जैन समाज प्राणी मात्र के प्रति अहिंसा, करूणा व दया के भाव रखते हुए प्रतिवर्ष आठ दिवसीय पर्युषण महापर्व मनाता है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी माना है कि प्राणी मात्र के प्रति करूणा अहिंसा रखने वाले इस पर्व के दोरान मूक जानवरो की कत्लखानों, बूचडखानो मे होने वाली हिंसा रुकनी चाहिए। ज्ञापन के साथ सर्वोच्च न्यायालय के उक्त निर्देश की छाया प्रति भी सलंग्न की गई है। स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष रमेश चोधरी और मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष कमलेश दायजी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहां कि जैन समाज की अपील पर थांदला नगर में लगभग 50 वर्षो से पर्युषण महापर्व के दोरान नदी नालो मे मत्स्याखेट और बलिप्रथा भी बंद रहती है। अध्यक्ष द्वय ने मांसाहारी बंधुओं से अपील भी कि है कि वे पर्युषण महापर्व के दोरान प्राणी हिंसा को त्याग कर मानवीय करूणा का परिचय दे। इस अवसर पर स्थानकवासी जैन समाज के सचिव राजेन्द्र व्होरा, श्वेतांबर मूर्तिपुजक जैन श्रीसंघ के पुर्व अध्यक्ष उमेश बी. पीचा, स्थानकवासी जैन समाज के पुर्व अध्यक्ष पुनमचंद गादिया, पुर्व सचिव प्रदीप गादिया, श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ के सचिव चचंल भंडारी, कमल पीचा, स्थानकवासी जैन समाज के सहसचिव कमलेश तलेरा, अखिल भारतीय धर्मदास स्थानकवासी जैन युवा संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मिलिंद कोठारी, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अरूण गादिया, वरिष्ठ एडवोकेट जितेन्द्र जैन, निलेश जैन, चंद्रकांत छाजेड आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.