परवान चढ़ा भगोरिया, कांग्रेस रही चुस्त …तो बीजेपी के विधायक रहे सुस्त…

0

आदिवासी संस्कृति का महापर्व भगोरिया आज बोरी में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ ! सुबह 10:11 बजे तक सामान्य हाट की तरह नजर आने वाला भगोरिया देखते ही देखते 12:00 बजे के बाद अपने पूरे शबाब पर नजर आने लगा | ठेठ पारंपरिक वस्त्र एवं गहनों में लदी युवतियों का श्रृंगार देखने लायक था वहीं युवा एवं बुजुर्ग भी ढोलक की थाप पर पारंपरिक नृत्य करते हुए नजर आए | जोबट अनुविभागीय अधिकारी श्री अखिलेश राठौड़ एवं एसडीओपी श्री भाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मिश्रा द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था की ग्रामीणों द्वारा प्रशंसा की गई | आसपास के सभी सरपंच द्वारा पानी के टैंकर से पानी पिलाने की व्यवस्था की गई वही बोरी सरपंच बंसीलाल बारिया द्वारा भी आने वाले ग्रामीणों के लिए पेयजल व्यवस्था की गई ! क्षेत्र का अंतिम भगोरिया होने के कारण जहां एक और झूले काफी ज्यादा तादात में नजर आए वहीं दूसरी ओर आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांतिलाल भूरिया भी इस मौके को अच्छी तरह से भूनाते हुए लगभग 50 ढोल के साथ गेर में नजर आए ! बोरी क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है जहां से कांतिलाल भूरिया को हर बार लीड मिलती है | इस बार ग्रामीणों को उम्मीद थी कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायक भगोरिया पर्व में गैर का आयोजन करेंगे लेकिन अलीराजपुर जिले में लगने वाले झाबुआ विधानसभा के इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को को इस बार भी झाबुआ संगठन से निराशा ही हाथ लगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.