नोटबंदी के चलते भारी भीड़ के बीच बैंक आफ बड़ौदा में बढ़ी जेबकतरी की वारदाते,

- Advertisement -

सीसी टीवी फुटेज नहीं कर रहे काम.
झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
28pet-02bनोटबंदी के चलते बैंकों में हो रही भीड के मौके का कुछ असमाजिक तत्व फायदा उठा रहे है ,वही बैंकों में सुरक्षा के इतंजाम पर्याप्त न होने के कारण उन उठाइगिरी के गिरेबान तक कानून के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं। नगर की बैंक आपॅ बड़ौदा में लगातार ठगी की वारदाते सामने आ रही है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गये सीसीटीवी कैमरे की गुणवत्ता खराब होने के कारण फुटेज साफ नही दिखाई दे रहे है। आज भी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अज्ञात ठग करवड निवासी मुकेश मांडोत और रमेश भंडारी के जेब से 3-3 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों बैंकों में भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सुरक्षा में को लेकर बैंकों का उदासीन रवैया आने वाले ग्राहकों को खासा परेशान कर रहा है। बैंक आफ बड़ौदा की शाखा मेें पिछले कुछ समय मे चार से ज्यादा ठगी के मामले सामने आ चुके है और फिर भी बैंक के खराब कैमरों को बदलने में प्रंबधन कोई कदम नहीं उठा रहे है। मुकेश मांडोत का कहना है कि बैंक में अधिक भीड़ होने के कारण धक्का मुक्की में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे जेब में से 3 हजार रूपए निकाल लिए गए, जब मेरे द्वारा बैंक में प्रबंधक से शिकायत की गई तो उन्होंने सीसी टीवी फुटेज दिखाए किन्तु सीसी फुटेज में कुछ भी स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है। रमेश भंडारी का कहना है कि मेरे जेब में भी रखे हुए 3030 रूपए इसी प्रकार गायब हो गए और फुटेज कुछ भी सही दिखाई नहीं दे रहा है।
पूर्व में हुई बड़ी चोरियां-
इसके पूर्व बैंक आफ बड़ौदा में एक उपभोक्ता के पिछले छह माह पूर्व 50 हजार रूपए काउंटर पर से उठा लिए गए किन्तु उसका फुटेज ही नहीं मिल पाया। इसी प्रकार दो माह पूर्व बैंक आफ बड़ौदा में ही एक व्यापारी के 67 हजार रूपए बेग में से चोरी हो गए। इसी प्रकार पिछले हफ्ते एक बूढ़े से बैंक आफ बड़ौदा में ही नोट बदल ने के चक्कर में 16 हजार रूपए की ठगी हो गई। इस सब मामलों में पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान के लिए सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, किन्तु कोई सफलता नहीं मिल रही है। बैंक प्रबंधक राजेश वैरागी ने बताया की जेब कटिंग की घटना बैंक के बाहर भगदड़ मचने से हुई। हमारे पास बाहर एक कैमरे लगा हुआ था, जिसका फुटेज दिखाया गया। वहीं पिछले सप्ताह वृद्ध के साथ हुई घटना के फुटेज पुलिस को दिए जा चुके है. जिसमें दो युवक स्पष्ट दिखाई दे रहे है. जिन्हे पुलिस को पकडना चाहिए।