निजी भूमि पर लाश दफनाने से नाराज हुए ग्रामीण, पहुंचे पुलिस के पास

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-

मेघनगर के समीप ग्राम बड़ा घोसलिया में गत दिनों आबादी भूमि में मृतक को दफनाए जाने से आक्रोशित गांव के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार देर शाम मेघनगर थाने पंहुचकर मामले पर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से कहा गया कि गांव के ही एक इनसान की मृत्यु होने पर परिजनों द्वारा उसे उसकी ही जमीन में दफनाया गया, जबकि वही पास में ही एक मंदिर व कई लोग निवास करते हैं। साथ ही झाराडाबर, बड़ा घोसलिया व उदयपुरिया जाने हेतु आम रास्ता भी है व आसपास सभी जगहों पर कई वर्षो से खेती की जाती है। ग्रामवासियों ने मृतक को दफनाए जाने वाली जमीन इसके पहले यहां पर श्मशान और कब्रिस्तान नहींहोने की बात बताते हुए पुलिस से इस संबंध में उचित कदम उठाने की मांग की। इसके बाद थाना प्रभारी एमएल भाबर ने उक्त घटनाक्रम पर कानून की विस्तृत जानकारी के साथ रविवार को गांव का निरीक्षण करने का आश्वासन ग्रामवासियों को दिया।