नाप-तौल विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए 3 लाख 10 हजार ठगने वाले मास्टर माइंड आशीष मिश्रा को पुलिस ने भोपाल से धरदबोचा

May

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
घटना 28 सितंबर 2017 को फरियादी मानसिंह पिता सबू भील निवासी ग्राम बड़ा खुटाजा ने पुलिस थाना आजाद नगर में शिकायत की कि ग्राम बडाखुटाजा के हरीश पिता रमण पटलिया व उसका साला अमरदीप पिता दिता पटलिया तथा आशीष पिता दिनेश प्रसाद मिश्रा निवासी आईएचजी 132 बागमुगलिया भोपाल थाना कटारा हिल्स का नापतौल विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर फरियादी मानसिंह से 3 लाख 10 हजार रुपए ले लिए और नकली आदेश पकड़ा दिया। जिस पर से थाना आजाद नगर पर अपराध क्रमांक 292/17 धारा 420/ 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी हरीश व अमरदीप को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा मुख्य आरोपी आशीष पिता दिनेश मिश्रा निवासी भोपाल का करीब 1 वर्ष से अधिक समय से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व एसडीओपी जोबट मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी पीके मुवेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में उपनिरीक्षक आरएस मकवाना, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, आरक्षक आरक्षक दिलीप चौहान, आरक्षक मुकेश अमलियार को टीम में शामिल कर टीम को भोपाल रवाना किया गया था, आरोपी आशीष पिता दिनेश प्रसाद मिश्रा आज गिरफ्तार कर न्यायालय जोबट भेजा गया।