नापतौल और खाद्य के चेकिंग अभियान में 5 गैस सिलेंडर जब्त, खाद्य सामग्री के लिए नमूने

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
त्योहार प्रारंभ होने के पूर्व खाद्य विभाग, नापतौल विभाग और खाद्य और औषधी प्रशासन विभाग के संयुक्त दल ने पेटलावद में मंगलवार दोपहर के बाद चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नगर की लगभग 15 से 20 दुकानों और होटल पर जा कर कार्रवाई की गई जिसमें 5 घरेलू गैस की टंकी जब्त की गई और कई दुकानों से मिठाई और बेसन के नमूने जांच हेतु लिए। इसके साथ ही नाप तौल विभाग ने भी नापतौल के निर्देश दिए। इसके साथ ही साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए गए, साथ ही घरेलू गैस टंकी के उपयोग को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की। एक स्थान पर इलेक्ट्रानिक तौल कांटा जब्त किया गया और कई स्थानों पर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए साथ ही खाने की वस्तुएं ढक कर रखने के भी निर्देश दिए।