नानपुर के कोरोना संक्रमित डॉक्टर की भोपाल में हुई मौत, नगर में भय का वातावरण

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

नानपुर वाणी समाज मे शोक की लहर हैं समाज मे कोरोना के कारण पहली मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ हेमंत कुमार वाणी को सांस लेने मे दिक्क़त के चलते भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया। दो दिनों के इलाज के दौरान डॉ वाणी की तबीयत बिगडऩे की सूचना मिलने पर उनके पिता नानपुर से भोपाल गए, मगर उन्हें भी 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया हैं। आज 5 अगस्त को इलाज के दौरान शाम 4बजे डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ हेमंत की पत्नी भी एक चिकित्सालय में बतौर नर्स की नौकरी करती हैं। डॉ हेमंत की दो बालिकाएं एवं एक 4 वर्षीय पुत्र है। लगभग 35वर्षीय डॉ हेमंत वाणी के अचानक चले जाने से मोरवानिया परिववार सहित नानपुर वाणी समाज मे शोक मे डूब गया है। समाज मे कोरोना के चलते पहली घटना के कारण भयभीत हैं। भोपाल जिला प्रशासन ने उनके पिता व पत्नी को खबर देकर अंतिम संस्कार प्रशासन की देख रेख करने का निर्णय लिया है।