नवागत सहायक आयुक्त अमरसिंह उईके का शिक्षक संघ ने किया स्वागत

0

पियुष चंदेल अलीराजपुर

अलीराजपुर जिले में प्रभारी सहायक के रूप में नियुक्ति को लेकर चल रहे घटनाक्रम पर विराम लगाते हुए राज्य शासन ने स्थाई सहायक आयुक्त की नियुक्ति कर जिले में जनजातीय कार्यविभाग मे चल रहे प्रयोग पर अंकुश लगा दिया है। शहडोल जिले से स्थानांतरित होकर पदस्थ हुए अमरसिंह उईके के पदभार ग्रहण करते ही मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अलीराजपुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए भेंट कर स्वागत किया।
जिला संगठन मंत्री बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि जिले की शिक्षा गुणवत्ता को लेकर संघ द्वारा शासन स्तर पर कई बार पत्राचार कर लम्बे समय से स्थाई सहायक आयुक्त की मॉग की जा रही थी। जिसके पूरा होने से जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावशील होकर शिक्षकीय समस्याओं का भी समय पर निदान हो सकेगा।
संघ के जिलाध्यक्ष हेमन्त सिसौदिया ने चर्चा के दौरान 30 वर्षो की सेवा पूर्ण कर चुके जिले के समस्त पात्र शिक्षकों को शासन के निर्देशानुसार समयमान वेतनमान के आदेश जारी किये जाने के कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही। जिस पर सहायक आयुक्त ने अतिशीघ्र कार्यवाही पूर्ण कर आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। संघ ने पत्र के माध्यम से शिक्षकों की ई-सेवापुस्तिकाओं में पदनाम,पदस्थापना, विषयवार योग्यता संबंधी विविध प्रविष्ठ्यिं के अघतन न करने के चलते युक्तियुक्तकरण एवं स्थानांतरण के समय शिक्षकों को अनावश्यक रूप से कई परेशानियों का सामना करने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने विकास खण्ड वार कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संघ के प्रतिनिधि मंडल में जिला संयोजक एवं संभागीय सदस्य प्रतापसिंह भूरिया, जिला सचिव शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, जिला कार्यकारिणी सदस्य बद्रीलाल भटोद्रा, संगठन के नगर अध्यक्ष संतोष वर्मा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.