नवरात्रि के प्रथम दिन नेवा माता में दिखा चमत्कार नेवो में से पानी की जगह निकला दूध

0

अलीराजपुर लाइव के लिए सीधे ग्राउंड जीरो (फड़तला वालपुर)से अजय मोदी की रिपोर्ट.
वालपुर से 7 किलोमीटर दूर प्रकति की गोद में बसे फड़तला में स्थित नेवा माता में नेवे मे से गिर रहा है दूध जैसा मीठा तरल, यहां अन्य दिनों में नेवो में से गिरता है अनवरत पानी। नेवा माता में सेवा कर रहे बाबा ने दोपहर 3 बजे के लगभग नेवा माता में स्थित नेवो में एक नेवे में से दूधनुमा तरल गिरता देखा। बाबा ने ये चमत्कार ग्राम सरपंच राकेश सोलंकी को बताया। इसके बाद धीरे धीरे खबर फैल गई और नेवामाता में रात में ही भक्तों की भीड़ लग गई। लोग इस घटना को नवरात्रि में माता के चमत्कार बता रहे है। गांव के बड़े बुजुर्ग बताते है कि कई वर्षो पूर्व (सतयुग में) नेवामाता में नेवो मे से दूध की धार बहती थी, जो धीरे धीरे बन्द हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.