नदी में दो युवक बहे, ग्रामीणों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी से ढूंढी युवक की लाश

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट

मृतक युवक
मृतक युवक

रविवार रात्रि 7 बजे के समय तेज बारिश के चलते दो अलग अलग स्थानों पर दो लोग एक ही नाले में बहे। जिसमें से एक की लाश मिली तथा दूसरे की खोज अभी तक जारी है। इसके साथ ही क्षेत्र में कई नदी नाले उफान पर रहे। रात्री में लाईटे भी बंद रही। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि मेें तेज बारिश हो रही थी। इसी दरमियान रायपुरिया जामली के मध्य बहने वाले नाले को पार करते समय मडिया पिता बाबू ग्राम रूपारेल उम्र 32 वर्ष अपनी बाईक से जा रहा था। तभी तेज बहाव के कारण बाइक सहित नाले में बह गया। बाइक तो नाले के समीप से मिल गई किन्तु मडिया की लाश भारी मशक्कत के बाद 3 से 4 किमी दूर मिली। ग्रामीणों ने एकजुट होकर पूरी नदी में खोजबीन की जिसमें एक साथ कई लोग नदी में उतरे व एक दूसरे का हाथ पकड़कर खोजबीन कप फिर कही जा कर तीन से चार किमी दूर मडिया की लाश मिली। वहीं बजेराम फकरू निनामा निवासी सिंगदेवी मातापाडा उम्र 25 वर्ष भी जामली से मातापाड़ा मोटर साईकल से जा रहा था। तभी नाला पार करते समय वह भी मोटर साइकल सहित बह गया। जिसकी तलाश सोमवार शाम तक जारी थी किन्तु अभी तक कोई पता नहीं लग पाया था। मडिया की लाश मिलने के बाद उसके घर में शोक का माहौल है। पुलिस के अनुसार खोजबीन की जा रही है जिसकी लाश मिली है। उसका पोस्ट मार्टम करवाया गया है।
फोटो-2 मृतक युवक
फोटो-3-नदी में युवक की लाश ढूंढते ग्रामीण।
फोटो-