दिल्ली में ‘आप’ की सरकार, बीजेपी का सूपड़ा साफ, कांग्रेस मुक्त दिल्ली

0

नई दिल्ली, एजेंसीः नई दिल्ली ने विधानसभा चुनाव में इतिहास रच दिया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बीजेपी से काफी आगे निकल गई है। वहीं, कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है।

रुझानों के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है। बीजेपी बुरी तरह हारती दिख रही है। अभी तक रुझानों में बीजेपी 6 और आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है।

  • नई दिल्ली सेे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं।
  • मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती आगे चल रहे हैं।
  • द्वारका से आप के आदर्श शास्त्री आगे चल रहे हैं।
  • बवाना से आप के वेदप्रकाश आगे चल रहे हैं।
  • मंगोलपुरी सीट से आप की राखी बिड़ला आगे चल रही हैं।
  • जनकपुरी से बीजेपी के जगदीश मुखी आगे चल रही है।
  • आम आदमी पार्टी के मनीष सिसौदिया आगे चल रहे हैं।
  • आरके पुरम से आप की प्रेमिला टोकस आगे चल रही हैं।
  • ग्रेटर कैलाश से कांग्रेस की शमिष्ठा मुखर्जी पीछे चल रही हैं। इस सीट से आप उम्मीदवार आगे चल रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.