तृतीय चरण का मतदान झाबुआ, रामा एवं रानापुर में 22 फरवरी को

- Advertisement -

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए झाबुआ जिले में तृतीय चरण का मतदान झाबुआ, रामा एवं रानापुर जनपद क्षेत्र में 22 फरवरी को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक होगा। मतदान के लिए जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के मतदान के लिए ईव्हीएम मशीनों सहित पंच सरपंच के मतदान के लिए उपयोग होने वाली मतदान सामाग्री शासकीय पोलिटेकनिक कालेज झाबुआ, उत्कृष्ट बालक उच्चतर मा.वि.रामा एवं शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानापुर से मतदान दलो को 21 फरवरी को प्रातः 8 बजे से मतदान सामाग्री वितरित की जायेगी।

22 फरवरी को झाबुआ जनपद पंचायत की 68, राम जनपद पंचायत की 55 एवं रानापुर जनपद की कुल 47 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। साथ ही झाबुआ जनपद के 20, रामा के 17 एवं रानापुर जनपद के 15 सदस्यों एवं 6 जिला पंचायतों सदस्यों के लिए भी ईव्हीएम के माध्यम से मतदान होगा। झाबुआ जनपद में कुल 109784 मतदाता है जिसमें 54800 पुरूष 54983 महिला मतदाता शामिल है। रामा जनपद में कुल 86462 मतदाता है। जिसमें 43486 पुरूष एवं 42974 महिला मतदाता है। रानापुर जनपद में कुल 83003 मतदाता है। जिसमें 41063 पुरूष एवं 41940 महिला मतदाता शामिल है।

22 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्थाए कर ली गई है। झाबुआ के 198 मतदान केन्द्रो पर 1089 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें मतदान एवं मतगणना संबंधी प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। मतदान केन्द्रो के लिए 24 सेक्टर अधिकारी, 24 पुलिस मोबाईल एवं मतदान केन्द्र की सुरक्षा के लिए हर मतदान केन्द्र पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

रामा जनपद के 165 मतदान केन्द्रो पर 908 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान केन्द्रो के लिए 16 सेक्टर अधिकारी, 16 पुलिस मोबाईल एवं मतदान केन्द्र की सुरक्षा के लिए हर मतदान केन्द्र पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

रानापुर जनपद के 145 मतदान केन्द्रो पर 797 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान केन्द्रो के लिए 16 सेक्टर अधिकारी, 16 पुलिस मोबाईल एवं मतदान केन्द्र की सुरक्षा के लिए हर मतदान केन्द्र पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

पंच एवं सरपंच के मतो की गणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही होगी:

तृतीय चरण के मतदान के लिए 22 फरवरी रविवार को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रारंभ होने के 1 घण्टे पूर्व मौक पौल किया जाऐगा। पंच, सरपंच के चुनाव के लिए मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही मतो की गणना की जायेगी। जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर शासकीय पोलिटेकनिक कालेज झाबुआ, उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा एवं शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानापुर में ईव्हीएम से मतो की गणना 25 फरवरी बुधवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगी। पंच सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 26 फरवरी को की जाएगी। जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी को जनपद मुख्यालय पर एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर की जायेगी।