तिरंगा यात्रा निकालकर अध्यापक सौंपेंगे कलेक्टर को ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतालिया की रिपोर्ट-
अध्यापक संघर्ष रामा के अंतर्गत ग्राम पारा क्षेत्र के संकुल केंद्र बालक व कन्या रजला, पिथनपुर, खरडू के अध्यापकों को संविदा शिक्षकों की बुनियादी प्राथमिक विद्यालय भवन पारा में हुई। बैठक में प्रदेश स्तरीय आव्हान पर अध्यक्षीय मंडल के नेतृत्व में अध्यापक संघर्ष समिति के बैनर तले 25 सितंबर को जिला स्तरीय तिलक तिरंगा यात्रा में अध्यापक एवं अध्यापिका भाग लेंगे, जिसमें सभी अध्यापक रविवार को प्रात: 9.30 बजे स्थानीय बस स्टैंड ग्राम पंचायत के मांगलिक भवन पारा में एकत्रित होकर 11 बजे उत्कृष्ट विद्यालय मैदान हेतु झाबुआ की ओर प्रस्थान करेंगे। अध्यापक संघर्ष समिति के संरक्षक प्रतिनिधि दिनेश चौहान एवं दिनेश टांक ने बताया कि समस्य अध्यापक साथी एकता संघर्ष कर्तव्य के साथ तिरंगा यात्रा में अनुशासन में रखकर एवं तिरंगा का सम्मान एवं सुरक्षा के साथ अपने हाथों में रखकर यात्रा में चलेंगे, तिरंगा यात्रा बस स्टैंड पारा से वाहन रैली के रूप में एक कतार में भारत माता की जय वंद्े मातरम के नारों के साथ 11 बजे प्रारंभ होकर झाबुआ में तिरंगा यात्रा में शामिल होकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम अपनी वाजिब मांगों के संबंध में ज्ञापन सौपेंगे। संघर्ष समिति की ब्लॉक इकाई रामा के संरक्षक प्रतिनिधि गुलाब सिंह डावर, उडऩ सिंह सेंगर, प्रताप सिंह अजनार, मकन सिंह पचाया, दिनेश टाक, रमण बामनिया, रतनसिंह रावत, बलराम क्षेत्रे, राजेंद्र परमार, शंभूसिंह भूरिया, भूरसिंह ढकिया, कालू सिंह सोलंकी, जय शंकर गौतम, दिनेश चौहान ने प्रत्येक अध्यापक साथियों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.