एक ही परिवार के 3 लोग हुए डेंगू पॉजीटिव

May

राणापुर। नगर के सैय्यद परिवार के 3 सदस्योंको बड़ौदा में डॉक्टरों द्वारा आशिंक डेंगू की पुष्टि की जिसके चलते नगर में सनसनी फैल गई। नगर के वार्ड 3 में रहने वाले मोहमद सैय्यद अली के परिवार से उनकी पत्नी सकीना बी, बेटा सादिक सैय्यद अली उम्र 38 वर्ष एवं सादिक के पुत्र जुनेद को डॉक्टरों ने आंशिक डेंगू की पुष्टि की जिनका इलाज वर्तमान में वड़ोदरा के फेथ हॉस्पिटल में डॉक्टर मुहमद हुसैन की देखरेख में चल रहा है और अभी स्थिति नियंत्रण में है। राणापुर में सादिक के अनुसार उनके पुत्र जुनेद को बुखार आया व उनके द्वारा दाहोद बताया जहा पर उसे डेंगू होना बताया जिसके बाद उसे वड़ोदरा में इलाके हेतु ले गए जहां पर उन्हें एवं उनकी माता की तबीयत खराब होने पर उन्हें भी जांच में डेंगू होना बताया गया।
जिम्मेदार बोल-
राणापुर से तीन मरीज आए हैं। हमने उनका जांच करवाई जिसमें उनके खून में डेंगू के शुरुआती लक्षण मिले। खतरे की बात नहीं है। उपचार चालू करवा दिया गया है। – डॉ. मोहम्मद हुसैन, बड़ौदा