तलघर में छिपा रखी थी 100 पेटी अवैध शराब, आबकारी अमले ने छापामार की कार्रवाई

May

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
मंगलवार तडक़े सुबह 6 बजे मुखबिर की सूचना पर अलीराजपुर आबकारी विभाग ने सुदूर अंचल के एक तलघर से 100 पेटी अवैध शराब बरामद की। मुखबिर की सूचना पर सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के नेतृत्व में ग्राम पलासदा थाना नानपुर के रहवासी आरोपी भंगडिया भिलाला के मकान में बने तहखाने से 100 पेटी किंग व्हिस्की के साथ रॉयल सिलेक्ट बॉटल, सेंट्रल प्रोविस बॉटल, बॉम्बे पाव, लिबर्टी टेंगो पाव का जखीरा बरामद कर मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) व 34 (2) में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। जब्त शराब मे से 40 पेटी शराब रिफलिंग की हुई पाई गई। जब्त शराब की कुल कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाइ के दौरान उपनिरीक्षक सुनील मालवीय, दिनेश चौहान, जीएस वास्कले, संजय कंवारे व आबकारी आरक्षकों में हितेन्द्र चावड़ा,कान्तू डामोर, कालूसिंह बघेल व अजय चन्द्रवाल व आबकारी के जवानों की उल्लेखनीय भूमिका रही।