तय हो गया पीएम का अधिकृत प्रोग्राम ओर मंच मे बैठने वाले नाम

0

अलीराजपुर Live के लिए ” फिरोज खान बबलू” की EXCLUSIVE  रिपोर्ट । download (1)

 ” नरेंद्र मोदी ” के दोरे को SPG ने फाइनल कर दिया है लेकिन बारिश ने पीएम के दोरे की तैयारीयो को खासा प्रभावित किया हुआ है हालाकि अधिकारी रात दिन एक किये हुए है ओर उम्मीद है सारे इंतजाम बेहतर हो सकेगें । कलेक्टर शेखर वर्मा को दो दिन से बुखार है मगर वे गोलीया खाकर बिना आराम किये रात दिन जुटे हुए हे इंदोर कमिश्नर संजय दुबे ओर एसपी कुमार सोरभ भी परेशान से लग रहे है ।

SPG ने जारी किया पीएम का शिड्यूल

इसी बीच SPG ने पीएम मोदी की यात्रा का अधिकृत काय॔क्रम जारी कर दिया है जो इस प्रकार है ।

10 .30 बजे दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान से रवाना होगे ओर 11 .55 पर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगें । यही पर भारतीय वायुसेना के M -8/17 हेलीकॉप्टर से वे करेटी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे ओर 1 बजकर 5 मिनट पर ” करेटी” हेलीपेड पर लैंड करेंगे । यहा से वे बुलेट प्रूफ कार से 1 बजकर 10 मिनट पर रवाना होंगे ओर 1 बजकर 20 मिनट पर चंदशेखर आजाद नगर पहुंचेगें ओर करीब 15 मिनट आजादनगर मे आजाद को नमन करेंगे ओर फिर 1 बजकर 30 मिनट पर आजादनगर से रवाना होंगे ओर 1 बजकर 45 मिनट पर ” झोतराडा” पहुंच जायेगे ओर 2 बजकर 55 मिनट तक मंच पर रहेंगे उसके बाद वे 3 बजे करेटी हैलीपेड से उडकर 4 बजकर 5 मिनट पर इंदौर एयरपोर्ट पहुंच जायेगे ओर यहा से रवाना होकर 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली लेंड करेंगे ।

पीएम के मंच पर सरपंच गायब

कायदे से ” झोतराडा” गांव जहां पीएम मोदी ” आजादी -70 – याद करो कुरबानी” आयोजन को संबोधित करेंगे उस मंच पर उस गांव के सरपंच को जगह मिलनी चाहिए मगर SPG ने जो 13 कुर्सीया फाइनल की है उसमे कोन कोन कहां बैठेगा यह भी तय कर दिया है । जिसके अनुसार पीएम मोदी बीचोबीच होगे ओर उनके दाहिनी ओर सीएम शिवराज , सुरेंद्र पटना ( पय॔टन मंत्री ) , विजय शाह ( शिक्षा मंत्री ) अंतरसिंह आय॔ ( पशुपालन मंत्री ) , कांतिलाल भूरिया ( सांसद ) , नागरसिंह चोहान ( विधायक अलीराजपुर ) होगे तो मोदी के बाये ” नंदकुमार सिंह चोहान ( bjp प्रदेश अध्यक्ष ) , विश्वास सारंग ( प्रभारी मंत्री ) , ज्ञानसिंह ( ट्राईबल मिनिस्टर ) , विनय सहस्र बुद्दे ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी ) एंव माधोसिंह डावर ( विधायक जोबट ) बैठेगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.