डायन के आरोपों का मामला समझाइश मे निपटा , जमीन विवाद था

0

झाबुआ लाइव के लिऐ राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट ।

संबोधित करती एएसपी
संबोधित करती एएसपी

IMG-20160610-WA0034

 पाडलवा की महिला कमोदी पिता बच्चु वसुनीया द्वारा जनसुनवाई में ग्राम के ही व्यक्ति गन्ना वसुनीया के बीच जमीन विवाद के बाद कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदन दिया कि उसे गन्ना एवं अन्य लोगों द्वारा डायन कहकर उसके साथ विवाद किया एवं जान से मारने का प्रयास किया गया। आवेदन के उपरांत हरकत में आया प्रशासन तुरंत ही पाडलवा पहुचे जहा पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सीमा अलावा एवं एएसआई जयवीर सिंह चैहान ग्राम पाडलवा में गए एवं उनके द्वारा दोनो ही पक्षों को बुलवाकर डायन प्रकरण की जानकारी ली। अधिकारीयों द्वारा विवाद की जानकारी के उपरांत मामला डायन प्रकरण का ना हो कर मामुली सा जमीन विवाद का था जिसमें ग्रामिण गन्ना की भेंस मरने पर उसके द्वारा कमोदी को गालीगलौज कर डायन कहा ऐसा कमोदी द्वारा बताया गया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधिकक्ष द्वारा कमोदी एवं गन्ने के बीच बातचीत करवाई एवं उनके जमीन विवाद को आपस में सुलझाने की समझाईश दी साथ ही ग्रामिणों को हिदायत दी की आपसी विवाद एवं शराब के नशे में महिलाओं के प्रति डायन जैसे शब्दों का प्रयोग ना करे। मामले में ग्रामिणजनों को ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन पर एकत्रित किया गया साथ ही उनके द्वारा ग्रामिणों एवं दोनो ही पक्षों की बात सुनी। सामुदायिक भवन पर पशु चिकित्सालय से नायक, प्रधान आरक्षक कैलाश, मिडिया साथीगण सुरेश समीर, सईद मक्राणी एवं अन्य उपस्थित रहे।

मामला क्या था

गन्ना एवं कमोदी के बीच जमीन को लेकर वर्षो से विवाद बना रहा था। विगत माह में गन्ना वसुनीया के घर पर बिमारी के चलते भेंस की मौत के बाद विवाद गहरागया एवं गन्ना द्वारा शराब के नशे में गालीगलौज एवं कमोदी के अनुसार उसे डायन कहकर भेंस को जिदां करने की बात कही। कमोदी द्वारा जनसुनवाई में जाकर उसे डायन कहकर मारने की बात कही उसी के आधार पर जांच में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षीका सीमा अलाव द्वारा दोनो पक्षों को बिठाकर समझाईश दी जिसके उपरंात मामले के निचोड में निकलकर आया की मामला डायन का नहीं जमीन का है जिससे स्थानीय अधिकारीयों को उक्त मामले को सुलझाने की बात कही गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.