सहायक आयुक्त ने की खरीदी सामग्री और अब छात्रावास अधीक्षकों को दे रही निलंबन की धमकी : भूरिया

May

झाबुआ। आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर की दोहरे कार्यप्रणाली पर जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने आक्रोष व्यक्त किया है। भूरिया ने बताया कि सहायक आयुक्त द्वारा पहले स्वयं छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षकों को सामग्री खरीदी करने के निर्देष दिए गए और अब उन्हें ंनिलंबित करने की धमकी दी जा रही है। जिला पंचायत भूरिया ने बताया कि जिले की हाईस्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल एवं छात्रावासों तथा आश्रमों में आटा गूथने की मशीन, कम्प्यूटर, टीवी, फर्नीचर आदि खरीदने के निर्देश पहले स्वयं सहायक आयुक्त डामोर द्वारा इनके प्रमुखों को प्रदान किए गए और बाद में अब उन्हें उक्त जवाबदार अधिकारी द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है एवं निलंबित करने की धमकी दी जा रहीं है।
अवैध रूप से किया सामग्री सप्लाई
भूरिया ने इसमें आरोप लगाते हुए कहा कि सहायक आयुक्त द्वारा इन जगहों पर यह सामग्री सप्लाय अवैध रूप से किया गया है एवं गुणवत्ताविहीन सामग्री वितरित की गई है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिपं अध्यक्ष भूरिया ने इस मामले में षासन एवं जिला प्रषासन की ओर से कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी से निष्पक्ष जांच कर सहायक आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।