टर्न पर पंचायत भवन के सामने पलटा केमिकल से भरा टैंकर

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
बुधवार को दोपहर पेटलावद-बदनावर स्टेट हाइव पर ग्राम कसारबर्डी में पंचायत भवन के पास केमिकल से भरा टैंकर असंतुलित होकर मोड़ पर पलट गया। प्राप्त जानकारी अनुसार टैंकर गुजरात से नागदा की ओर जा रहा था तभी ग्राम कसारबर्डी में पंचायत भवन के सामने मोड़ पर असंतुलित हो गया और पंचायत भवन पर ही गिर गया। इस दरमियान कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। टैंकर पलटने के बाद नगर परिषद से फायर ब्रिगेड बुलवाया गया, क्योंकि केमिकल होने से आग लगने का भी डर था। गौरतलब है कि इस स्थान पर पिछले दो वर्षों में लगभग 20 से अधिक हादसे हो चुके है। पंचायत भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है किन्तु इस स्थान पर पडऩे वाले मोड़ को सुधारने की दिशा में आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है, जिस कारण लगातार हादसों का दौर जारी है। ग्रामीणों ने इगलदीप कंपनी से इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की थी किन्तु इगलदीप कंपनी ने इस और ध्यान नहीं दिया।