झाबुआ मे ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर होगी ” किशोरी संसद “

0

झाबुआ Live प्रशाशनिक डेस्क की रिपोर्ट । 

झाबुआ जिले मे बालिकाओ ओर महिलाओ के दूरगामी समग्र विकास के लिए अब किशोरीयो को ही आगे किया जायेगा । इसके लिए बकायदा हर ग्राम पंचायत स्तर से लेकर ब्लाक & जिला स्तर पर किशोरीयो की संसद आयोजित करने का फैसला लिया गया है कलेक्टर आशीष सक्सेना ने झाबुआ लाइव को बताया कि किशोरी संसद राणापुर की ग्राम पंचायतों मे 5 मई को होगी जबकि जिले की शेष 5 अन्य जनपद पंचायतों मे यह किशोरी संसद 6 मई को आयोजित होगी । इसके पश्चात हर ब्लाक मुख्यालय पर 11 मई को किशोरी संसद होगी ओर फिर 12 मई को जिला स्तर पर यह महा संसद आयोजित होगी जिसमें जिले कि 65 सेक्टर से प्रति सेक्टर 5 बालिकाओ को चिन्हित कर बुलाया जायेगा । करीब साढ़े 300 बालिकाओ के जिला स्तरीय बालिका संसद मे जुटने का अनुमान है कलेक्टर आशीष सक्सेना ने बताया कि मुख्य तोर पर इन बालिकाओं से किशोरी संसद मे उनकी सेहत ओर खासकर हीमोग्लोबिन से जुडे मुद्दो पर संवाद होगा इसके अलावा उनके समग्र विकास के एजेंडे को कैसे बेहतर किया जा सकता है उस पर बात होगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.