झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन को भोपाल मे ईनाम

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क के लिए विपुल पांचाल की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन को आज राजधानी भोपाल मे राज्य सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रीयों ने बालिका सशक्तिकरण की दिशा मे अच्छा काम करने के लिए सम्मानित किया । गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ओर महिला बाल विकास मंत्री मायासिंह के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( महिला अपराध ) अरुणा मोहन राव भी इस अवसर पर मोजूद थी । गोरतलब है कि झाबुआ मे महिलाओं खासकर बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों एंव नासमझी के अभाव मे बालिकाओं की खराब होती जिंदगी को देखते हुए अपनी पद स्थापना के साथ ही एसपी महेशचंद्र जैन ने एक मुहीम शुरु की थी जिसके तहत वे स्कूलों एंव होस्टलो मे जाकर ना सिफ॔ बालिकाओं को कम से कम 18 वर्ष तक पढने की शपथ दिलवाते है ओर साथ ही उनकी काउंसलिंग कर बताते है कि कैसै कई पद इसलिए रिक्त रह जाते है क्योकि बालिकाऐ उतनी क्वालिफाइड नहीं मिल पाती । एसपी ओर उनका महकमा अपने स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें भी वितरित करते है ताकी बालिकाओं को सबल बनाया जा सके ।