झकनावदा में लगा चारों ओर गंदगी का अम्बार

May

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
वैसे तो ग्राम पंचायत झकनावदा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती है, परंतु ग्राम पंचायत झकनावदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वपूर्ण योजना स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रही है। मामले में झकनावदा में चारों ओर फैली गंदगी व कीचड़ के साथ नालियों में भरे हुए गंदे पानी है, पर यह सब कुछ ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को दिखाई नहीं दे रहा है। ग्राम का कोई भी छोर ऐसा नहीं हैं जहां कीचड़ और गंदगी के ढेर न लगे हो। बस स्टैंड पर नाली नहीं होने के कारण गंदा पानी जमा हुआ है और ग्रामीणजन इसकी शिकायत कई बार ग्राम पंचायत को कर चुके है परन्तु आज दिनांक तक ग्राम पंचायत के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। वही झकनावदा बस स्टैंड पर नाली नहीं होने गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध से अब यहां व्यापार कर रहे दुकानदारों का बैठना भी दूभर हो गया है, जबकि जनता के चुने हुए उदासीन जनप्रतिनिधि क्षेत्र की इस विकाल हो चुकी समस्या को नजरअंदाज किए हुए हैं।
गंदगी से फैल रही बीमारियां-
झकनावदा में चारों ओर फैले गंदगी के ढेर से दुर्गंध तो उठ रही है लेकिन अब यह गंदगी ग्राम के लोगों के लिए बीमारियों को न्योता दे रही है। वहीं चारों तरफ गंदगी से झकनावदा में मच्छरों की भरमार हो चुकी है जिससे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी आंकड़ोंं के अनुसार 2000 से अधिक की ओपीडी हो चुकी है, जब सरकारी आंकड़ों में इतनी संख्या दर्ज है, तो आसानी से समझा जा सकता है कि इस क्षेत्र के मरीज अन्य स्थानों पर जाकर अपना इलाज करवा रहे होंगे।
जिम्मेदार बोल-
जल्द ही नगर में सफाई अभियान चलाया जाएगा। जहां नालियां नहीं वहां निर्माण करवा दिया जाएगा।
                                    -संजय कोठारी, उपसरपंच झकनावदा