जींस की पेंट की वजह से हो जाता बड़ा रेल हादसा, ड्राईवर ने दिखाई सतर्कता

May

बामनिया ”झाबुआ आजतक डेस्क’: पूरे देश में जहां होली के धूम है वहीं झाबुआ जिले के बामनिया में एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई। यहां रेलवे सिंग्नल पर किसी ने जींस की पेट डाल दी थी इस वजह से सिंग्नल दिखना बंद हो गए थे। हालांकि, इंदौर और मुंबई के बीच दौड़ने वाली अवंतिका एक्सप्रेस के ड्राईवर की सतर्कता की वजह से हादसा टल गया और समय रहते हुए सिंग्नल को क्लियर कर दिया गया।

यह मामला दिल्ली-मुंबई मुख्य मार्ग पर भेरूगढ़ बामनिया के बीच की है। सूत्रों के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने अपन लाइन के 2 सिंग्नल को जींस की पेंट से कवर कर दिया था। इस वजह से सिंग्नल दिखना बंद हो गए थे।

Railway Signal

अवंतिका एक्सप्रेस के ड्राईवर ने सतर्कता का परिचय देते हुए बामनिया रेलवे स्टेशन पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद बामनिया से सिंग्नल स्टाफ और आरपीएफ का दल मौके पर पहुंचा और सिंग्नल को क्लियर कर दिया।