जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ के उपायुक्त सहकारिता जीएल बडोले हुए सेवानिवृत्त

- Advertisement -

झाबुआ। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ प्रधान कार्यालय पीलीकोठी झाबुआ में 31 जनवरी को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए उपायुक्त सहकारिता जिला झाबुआ एवं अलीराजपुर जीएल बडोले के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। उक्त समारोह मे बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, बैंक संचालक राधेश्याम राठौर एवं बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक पीएन यादव द्वारा पुष्पमालाओं से जीएल बडोले का शॉल-श्रीफल भेंट की जिले की पंरम्परा अनुसार साफा बांधकर सम्मान किया। इस दौरान बैंक द्वारा एक नवीन परम्परा की शुरूआत करते हुए अन्य विभागों में शासकीय सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी जितेन्द्र कुमार शाह (जिला कोषालय झाबुआ) एवं मीना माथुर (शासकीय उमावि रातीतलाई झाबुआ) का स्वागत कर सम्मान किया गया एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के उपस्थित कर्मचारियो का भी स्वागत किया गया। पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा एवं कर्मचारियों द्वारा भी सेवानिवृत्त हुए जीएल बडोले का स्वागत किया गया। इस मौके पर बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया कहा कि उपायुक्त सहकारिता श्री बडोलेजी की सेवाओं का लाभ झाबुआ-अलीराजपुर दोनों जिलों को मिला है। सहकारिता के क्षेत्र में काफी अच्छे कार्य किए जाने के अवसर है। बडोलेजी निर्विवाद एवं ईमानदारी से कार्य कर सेवानिवृत्त हो रहे है, यह बडी प्रसन्नता की बात है। बैंक एवं संस्थाओं के कर्मचारी भी ईमानदारी, लगन एवं मेहनत से कार्य करे। वही भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा कहा कि बडोलेजी सहकारिता के प्रमुख होकर बैंक एवं संस्थाओं संबंधी कई अच्छे कार्य किये है साथ ही बैंक के चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया द्वारा भी बैंक एवं संस्था के विकास के लिये काफी कार्य किए है। इस बैंक के इतिहास में गौरसिंह वसुनिया का स्वर्णिम कार्यकाल सदा याद रहेगा। बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक पीएन यादवजी कहा कि बडोलेजी द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम दिन तक कार्य किया है, श्री बडोलेजी के सरल स्वभाव एवं हंसमुख व्यवहार से सभी कर्मचारी काफी प्रभावित रहे है। वही रश्मि यादव द्वारा भी संबोधित किया।अंत मे सेवानिवृत्त होकर बिदाई ले रहे अधिकारी श्री बडोलेजी द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभव सभी को बताये एवं कहा कि वर्तमान मे नौकरी करना कठिन होता जा रहा है, समस्याएं बहुत है, फिर भी पूरी ईमानदारी, लगन एवं मेहनत से कार्य करे तो मुश्किल कार्य भी पूर्ण हो सकता है। उक्त कार्यक्रम मे सहकारिता विभाग झाबुआ एवं अलीराजपुर के अधिकारी/कर्मचारीगण, बैंक के शाखा प्रबंधक, पर्यवेक्षक सहित प्रधान कार्यालय का सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन राजेश राठौर ने किया गया एवं आभार मनोज कोठारी द्वारा माना।