जिला क्षय चिकित्सालय के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उतरे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
पिछले 4 दिनों से जिला क्षय केंद्र सरकारी चिकित्सालय में टीबी जैसे गंभीर रोगों को नेस्तनाबूद करने में वर्षों से कार्यरत करार आधारित कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पैनड्रोप हड़ताल पर थे किंतु राज्य सरकार की तरफ से उनकी तरफ उदासीनता दिखाने पर नाराज हुए। कर्मचारियों ने आज से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर गए थे जिसके अंतर्गत आज सुबह जिला क्षय केंद्र में तालाबंदी कर सूत्रोच्चार कर जिला क्षय अधिकारी को गुलाब का फूल देकर विरोध प्रदर्शित किया थादाहोद जिले में आरएनटीसीपी अंतर्गत करार आधारित कर्मचारियों ने अपनी विविध मांगे जैसे कि वेतन में बढ़ोतरी, मेडिकल सहाय, छुट्टियां, करार नवीनीकरण मैं गुजरात हाईकोर्ट के आदेश का भंगए एक्सीडेंट के मामलों में मुआवजे की मदद चालू नौकरी के दौरान मृत्यु होने पर मुआवजा,तथा लंबे समय से कायमी करने की मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से पेनड्रोप हड़ताल पर उतर गए थे जिसके बाद उनके संघ की तरफ से अपनी विभिन्न मांगों के अनुसंधान में तारीख 3 अप्रैल को गांधीनगर स्थित उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था किंतु उच्च अधिकारियों की उदासीनता को देखते हुए आरएनटीसीपी अंतर्गत करार आधारित कर्मचारियों ने जब तक उनके द्वारा की गई मांगों को पूरी नहीं करेंगे तब तक की अनिश्चितकालीन राज्यव्यापी हड़ताल पर उतर जाने का सामूहिक निर्णय किया जिस के संदर्भ में आज तारीख 4 अप्रैल को सुबह जिला क्षय केंद्र में तालाबंदी कर सूत्रोचार कर जिला क्षय अधिकारी को गुलाब का फूल देकर विरोध प्रदर्शित किया तथा तारीख 5 अप्रैल यानि कल से सत्याग्रह छावनी गांधीनगर से हड़ताल का प्रारंभ करने का सामूहिक निर्णय किया।