भाजयुमो ग्रामीण मंडल की बैठक पदाधिकारियों ने बनाई आगामी रूपरेखा

May

झाबुआ लाइव, मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट-
स्थानीय शिव मंदिर परिसर काकनवानी पर भाजयुमो ग्रामीण मण्डल की मण्डल स्तरीय बेठक सम्पन्न हुई जिसमें भाजयुमो पंचायत स्तर स्पेशल 11 की टीम बनाने को लेकर विस्तॄत चर्चा हुई, असंगठित कर्मकार के लाभार्थियों के लिये चल रही योजनाओं को लाभार्थी तक केसे पहुँचाया जाए जैसे विषयों पर चर्चा की गई और शासन की सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। उक्त बेठक में भाजयुमो जिला मंत्री मन्नुजी डामोर, भाजयुमो ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अर्जुनजी मेडा, भाजयुमो महामंत्री रादू बारिया, जसवंत बामनिया द्वारा भाजयुमो और पार्टी के आगामी विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया गया, बेठक को पिछडा वर्ग मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी राहुल पंचाल द्वारा सम्बोधित करते हुए पंचायत स्तर पर जा कर भाजयुमो को किस तरीके से कार्य करना है इस बारे में बताया गया, उक्त बेठक में हर 15 दिन में मण्डल की सभी 46 पंचायतो पर पंचायत वार बेठक करने का निर्णय लिया गया जिसकी शुरआत आगामी 15 अप्रैल से बालवासा पंचायत से शुरू किये जाने का निर्णय लिया गया साथ ही अभी तक युवा मोर्चा में निष्क्रिय पदाधिकारियों को भाजयुमो जिला अध्यक्ष की सहमती लेने के बाद निष्क्रिय पदाधिकरी को हटा कर नई कार्यकारिणि बनाने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष जानुसींग नीनाम, माँगु डामोर, गुरु सिन्गाडिया, रालु डामोर, मेघनगर ग्रामीण मण्डल महामंत्री भगतसींग डामोर और सभी पदाधिकरी और कार्यकारिणि सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी.