जब बिजली विभाग ने थमाया दिया 1 लाख 55 हजार 723 रुपए का बिल

- Advertisement -

amped-up-electrical-clip-art-at-clker-com-vector-clip-art-online-etz5k7-clipartझाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
घरेलू बिजली का बिल डेढ लाख रूपए आने पर मकान मालिक के होश उड़ गए। इतना ही नहीं पिछले माह का बिजली का बिल जमा करने के बाद भी उसकी राशि बकाया बताई गई, जिसे इस बिल में जोड दिया गया। गत माह का बिल उपभोक्ता रमापाल शिवचंद जो विद्युत विभाग में दर्ज है, के पुत्र ने नियत अंतिम तिथि के पहले 16 सितंबर को 367 रूपए जमा कर दिए थे, जिसके बावजूद भी अक्टूबर माह में पिछले माह के बिल के पैसे और सरचार्ज जोड़कर 372 रूपए बकाया और अक्टूबर माह का 1 लाख 55 हजार 723 रूपए का बिल दे दिया गया, जैसे ही बिल उपभोक्ता के हाथ में आया उसके होश उड़ गए। वह शिकायत लेकर विद्युत मंडल भी पहुंचा, जहां पर भी कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिला। इस संबंध में विद्युत मंडल के सहायक यंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी से चर्चा की गई तो उनका कहना है यदि बिल में कोई गड़बड़ी हुई तो उसे सुधरवा कर नया बिल दे दिया जाएगा।