छात्रावास निरीक्षण में दिखी अव्यवस्था पर कलेक्टर ने लगाई अधीक्षक को फटकार

May
- टूटे फूटे पलंग वह भी एक साथ तीन तीन लगे.
– टूटे फूटे पलंग वह भी एक साथ तीन तीन लगे.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
टूटे फूटे पलंग, पानी से परेशानी, सब्जी भी कम बनी, खुले छात्रावास में व्यवस्था, छात्राओं के लिए पलंग भी टूटे फूटे और एक साथ तीन तीन पलंग यह सारी अव्यवस्था देख कर कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सहायक आयुक्त और छात्रावास अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई। रविवार शाम के समय अचानक कलेक्टर आशीष सक्सेना पेटलावद कालेज स्थित छात्रावास और माडल स्कूल के छात्रावास में निरीक्षण के लिए पहुंचे वहां की अव्यवस्थाएं देख कर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि जल्द से जल्द व्यवस्थाएं सुधारी जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। वहीं माडल स्कूल के छात्रावास का भी निरीक्षण किया वहां भी कई तरह की अव्यवस्थाओं का सामना विद्यार्थी कर रहे है, पानी और बिजली की समस्या से छात्र रूबरू हो रहे है। इसके साथ ही स्कूल और छात्रावास भवन तक पहुंचने वाला एप्रोच रोड नहीं है, जिसके लिए सहायक आयुक्त को स्टीमेट बनाकर रोड निर्माण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके बाद छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से अकेले में चर्चा कर उनकी समस्या जानी। वही माडल स्कूल में साइकलों का ढेर देख कर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की इन साइकलों को वितरित करवाई जाए। साथ ही एसडीएम सीएस सोलंकी को निर्देश दिए की नियमित हङ्क्षस्टलों का निरीक्षण करे और व्यवस्था नहीं होने पर कार्रवाई करे। इस मौके पर सहायक आयुक्त शंकुतला डामर, प्रभारी नायब तहसीलदार सोलंकी, हल्का पटवारी हिम्मत सिंह देवलिया आदि उपस्थित थे।