चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान का ग्रील तोड़कर चुराई 28 किलोग्राम चांदी

0

02pet-01a 02pet-04d 02pet-05eझाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर के सराफा मार्केट में शुक्रवार रात्रि में श्री ज्योति ज्वेलर्स पर अज्ञात चोरों के द्वारा खिड़की की ग्रील तोड कर लगभग 28 किलो चांदी जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रूपए बताई जा रही है, चुरा ले गए। दुकान मालिक अन्यत्र गया हुआ था। उसके पिताजी ऊपर वाली मंजिल पर सोए हुए थे। डॉग स्क्वॉर्ड के द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। डॉग ने नदी के पीछे की ओर जाने का इशारा किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष मार्ग स्थित सराफा मार्केट में श्री ज्योति ज्वेलर्स मालिक आशीष सोनी की दुकान पर शुक्रवार रात्रि में गली की और लगी खिड़की की ग्रील तोड कर अज्ञात चोरों ने दुकान में प्रवेश किया तथा दुकान में चढ़ाव के नीचे बनी हुई एक अलमारी का ताला खोला। जिसकी चाबी दुकान के काउंटर में रखी हुई थी तथा लगभग 28 किलों चांदी के गहने ले कर भागने में सफल हुए। राित्र के समय चोरी की किसी को पता नहीं चल पाया। आसपास के दो घरों के दरवाजे चोर बाहर से बंद कर गए। सुबह जब आसपास के लोग उठे तो खिड़की की ग्रील मुड़ी हुई देखी तो समझ गए की कोई न कोई वारदात हुई है, जिसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा जिले से तुरंत डॉग स्क्वॉर्ड को बुलाया। डॉग ने मौके पर जाने के बाद नदी की ओर टीम को ले गया। ग्रील को मोडने में जिस टॉमी का इस्तेमाल किया गया था उसे चोर वहीं फेंक गए। पुलिस के द्वारा गहन जांच की गई व खोजबीन की जा रही है। दुकान मालिक आशीष सोनी दोपहर बाद पेटलावद लौटे जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई तथा चोरी के आंकडे का खुलासा हो सका।
रात्रि गश्त का अभाव
क्षेत्र में रात्रि गश्त का अभाव होने का फायदा चोरों ने उठाया व इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के द्वारा इन दिनों गश्त सही तरीके से नहीं की जा रही है। इस बारे में कई बार शिकायत भी नगरवासीयों के द्वारा की गई है। नागरिकों का कहना है कि पूर्व में पुलिस के गश्त की आवाज रात्री में सुनाई देती थी किन्तु इन दिनों न तो आवाज आती है न कोई आता है। जिस का फायदा चोरों ने उठाया। शनि मंदिर की समीप वाली गली जहां चोरी हुई है। वह चोरों के आने का मुख्य मार्ग है। यदि यहां स्थाई रूप से कोई जवान रात्री में गश्त दे तो चोरी की वारदात को रोका जा सकता है। इस संबंध में टीआई करणी सिंह शक्तावत से चर्चा की गई तो उनका कहना है। हमारे द्वारा चोरों की खोज की जा रही है। इस सम्बंध में कई लोगों से पूछताछ की गई है। साथ ही डॉग स्क्वॉर्ड के द्वारा भी दिशा निर्देश दिया गया है। इस पर आगे कार्रवाई की जाएगी। आशीष सोनी ने बताया की लगभग 29 किलो चांदी जिसमें 6 किलों चांदी तो अन्य ग्राहकी की संभालने के लिए रखी थी। वहीं 23 किलो में बेचने की चांदी थी, जो की चोर ले गए। सराफा व्यापारी जितेंद्र कटकानी का कहना है कि सीसी टीवी केमरे नगर में विभिन्न स्थानों पर लगाए जाना चाहिए। जिससे चोरों के होसले पस्त होगें।पूर्व में टीआई खान के द्वारा सीसी टीवी केमरे की पहल की गई थी। जिस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.