घटिया निर्माण को लेकर कांग्रेस करेगी आन्दोलन

- Advertisement -

झाबुआ। नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन उत्कृष्ठ सड़क के निर्माण को लेकर वित्तीय अनियमितताएं की गइ। किशनपुरी से लेकर उदयपुरिया मेघनगर नाके तक करीब 3 किलो मीटर लंबे इस मार्ग में नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, ठेकेदार एवं इंजीनियरों की मिलीभगत के चलते घटिया निर्माण कर करोड़ों रुपए की बंदरबाट की जा रही है। उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, सेवादल सगठक राजेश भट्ट, महामंत्री जितेन्द्र अग्निहोत्री एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने लगाते हुए कहा है कि पिछले एक साल से बनाए जा रहे इस उत्कृष्ट सड़क का निर्माण शहरवासियों को परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा हेै। कइ नागरिक घटिया निर्माण की वजह से अपने हाथ पैर तुड़वा बैठे हे तथा कईयों के घरों में मिट्टी के कारण गंदगी का अंबार लग रहा है। सड़क निर्माण की पोल अभी से ही खुलने लग गइ है जबकि अभी निर्माण कार्य जारी है। घटिया डामर सड़कों से उखड़ रही है तथा सड़क फिर से गड्ढों में तब्दील होने लगी है। वही उत्कृष्ट सड़क के निर्माण के नाम पर सड़क के किनारों के सैकड़ों पुराने पेड़ों की बली देकर पर्यावरण को बिगाड़ने का काम किया गया है। वही नगर पालिका अध्यक्ष सहित पूरा अमला इस घटिया निर्माण कार्य को अपनी उपलब्धियां बता कर लोगों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं। सड़क के साथ एप्रोच रोड अभी तक नहीं बनाए गए जिससे निकटवर्ती कालोनियों के रहवासियों को भी तकलीफों को सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने से बडे बडे गड्ढों से संभावित दुर्घटनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। जिला कांग्रेस द्वारा घटिया निर्माण कार्य को लेकर जल्द ही जन आन्दोलन किया जाएगा।