गर्मी शुरू भी नहीं हुई और रेलवे स्टेशन पर पीने का पानी ही नहीं

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
रेलवे को भारत की जीवन रेखा कहा जाता है लेकिन विडंबना देखो की इसके कई स्टेशनों पर पीने के पानी की भी समस्या रहती है तो दूसरो कामों के लिये पानी की संभावना तो बेईमानी होगी। हम बात कर रहे है बामनिया रेलवे स्टेशन की जो कि झाबुआ जिले का बड़ा स्टेशन है जहां से हजारों यात्री रोजाना यात्रा करते है किंतु यहां के पीने के पानी की प्याऊ में अभी से पानी नही है जबकि अभी तो गर्मी शुरू ही हुई है आगे क्या होगा यह तो समझ से परे ही है !
बोले संबंधित
मैं बात करता हूं संबंधित विभाग से, और डीआरएम की जानकारी में सूचित करता हूं।    -जितेंद्र जयंत, पीआरओ रेलवे मंडल रतलाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.