रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे स्टेशन पर मिले बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन केयर को सौंपा

- Advertisement -

झाबुआ live के लिए ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

रेलवे सुरक्षा बल के जवान रामकिशन  तकरीबन शाम के 7 बजे के करीब प्लेटफार्म नंबर एक पर पेट्रोलिंग पर निकले थे तभी उनकी नजर स्टेशन मास्टर के ऑफिस के पास रो रहे 5 साल के बच्चे पर पड़ी। उन्होंने उस बच्चे को स्नेह पूर्वक रेलवे सुरक्षा बल के थाने पर ले जाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राज पिता कनु भाई निवासी कतवारा बताया परंतु निवास स्थान मालूम न होने पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने इस बच्चे को अपने मां-बाप से पुनर्मिलन करवाने के लिए इस बच्चे की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन केयर के कर्मचारियों को कि जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन केयर के कर्मचारी हीराभाई परमाभाई वनकर एवं हेतलबेन बारीया रेलवे सुरक्षा बल के थाने पर आ पहुंचे हैं जहां पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने इस बालक को अपने परिजनों से मिलाने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन केयर के कर्मचारियों को इस बालक को सौंप दिया गया।