खरडूबड़ी में एयरटेल सिम हुई आउट ऑफ रिच, कॉल बीच में हो जाती है डिसकनेक्ट, उपभोक्ता परेशान

0

vvझाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी के एयरटेल के उपभोक्ता अब अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं कारण है कि बीते कई माह से एयरटेल की सिम में या तो नेटवर्क नहींरहता है या फिर  नेटवर्क इतना कम रहता है कि उपभोक्ताओं की ठीक से बात नहींहो पाती है फिर बीच में ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाती है। वहींएयरटेल के मोबाइल आसपास होने के बावजूद भी मैसेज पर आउट ऑफ रिच की वॉइस सुनाई देती है। मजेदार बात यह है कि आसपास के ग्रामीण उपभोक्ताओं को तो ठीक है, खरडूबड़ी में एयरटेल का टॉवर होने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को नेटवर्क नहींमिल रहा है। अब नेटवर्क से परेशान उपभोक्ता एयरटेल की सिम छोड़ अन्य कंपनियों की मोबाइल सिम लेने लगे हैं। इस बारे में जब एटरटेल के डिस्ट्रीब्यूर ने टीएम गौरवसिंह को इस परेशानी से अïवगत करवाया तो उनका कहना है कि जल्दी ही नेटवर्क की समस्याओं को दुरुस्त कर दिया जाएगा जबकि यह आश्वासन दिए एक माह बीत गया लेकिन मोबाइल का नेटवर्क है कि आने का नाम नहींले रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.