6 बिस्तर वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाओं का अभाव, दो डाक्टर्स के भरोसे क्षेत्र की जनता

- Advertisement -

इस तरह कतार में लगकर करवाना पड़ रहा इलाज।
इस तरह कतार में लगकर करवाना पड़ रहा इलाज।

अब तक नहीं मिला रायपुरिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा
झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से for jhabua live लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
रायपुरिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अब भी कई सुविधाओं से वंचित ंहै। महज 6 बिस्तर वाले अस्पताल के हाल यह कि यहां अस्पताल के गलियारों में पंलग लगाकर मरीजों का उपचार करना पड़ता है यहां गलियारों में मरीज का इलाज तो हो जाता है, परन्तु उन्हें सुविधा नही मिलती यहा पंखें भी नदारद है। मौसमी बीमारियों की मार झेल रहे मरीजों का जमीन पर लेटाकर भी उपचार करना पड़ता है, कहने को तो यहा ई-हेल्थ सेंटर जैसी भी सुविधा उपलब्ध है, परन्तु अब यह भी महज एक दिखावा साबित हो रहा है। रायपुरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की कवायदें पहले भी की जा चुकी है। मगर इसे रायपुरिया क्षेत्र की जनता का दुर्भाग्य ही माने की अब तक रायपुरिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा नहीं सका। लिहाजा रायपुरिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अब भी कई असुविधाओं का सामना कर रहा हे यहा के जनप्रतिनिधियों को भी यहां की परेशानियां दिखाई नहीं देती। कुछ महीनें पूर्व यहां शासन स्तर से जरूर एक महिलाडॉक्टर की पदस्थापना कर दी गई है, लेकिन महिला डॉक्टर की पदस्थापना करने मात्र से कुछ नहीं हुआ यहा आज भी दुर्घटनाओं और गंभीर तरह के मरीजों को इलाज के लिए पेटलावद ओर झाबुआ रेफर कर दिया जाता है, समय पर मरीजों को इलाज न मिलने के कारण कई गंभीर मरीज दम तोड़ चुके हैं।
भवन भी हो रहा बौना साबित-
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन भी अब बौना साबित हो रहा हैं यहां पर एक पुरूष और एक महिला डाक्टर पदस्थ है, लेकिन महिला और पुरूष दोनो ही डाक्टर एक ही चिकित्सक कक्ष मे बैठकर महिला और पुरूष मरीजों का उपचार करते है यहां के स्वास्थ्य केन्द्र में जहां से दवाइयों का वितरण किया जाता है, वही रोगियों का पंजीयन भी होता है ओर वही पर ड्रेसिंग पटटी भी की जाती आ रही है। इस तरह एक ही कक्ष में स्वास्थ्य केन्द्र का स्टाफ अपने कई काम तमाम समस्याओं के बीच चला रहा है।
यहां स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर-कम्पाउंडर और अन्य कर्मचारियो के निवास के लिए शासकीय आवास भी नहीं हैं यहां तक की यहां पर पोस्टमार्टम रूम भी नहीं होने से डाक्टरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इनकी सुनो-
क्षेत्र मे स्वास्थ्य सुविधाओ की आवश्यकता को देखते हुए रायपुरिया को साुमदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा मिलना चाहिए यहां कई सुविधाएं आज भी नहीं हैं। कक्ष की कमी, पोस्टमार्टम आदि सुविधएं होना चाहिए। प्रशासन को क्षेत्र की जनता को लाभ दिलवाना चाहिए।
– महेन्द्रप्रतापसिंह राठौर, उपसरपंच रायपुरिया
समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाकर रायपुरिया की स्वास्थ्य सुविधाओ को बढ़ाना चाहिए भवन मे कक्षो की कमी ओर योग्य डाक्टरो की नियुक्ति होना चाहिए।
– समाजसेवी एंव व्यापारी महावीर भंडारी रायपुरिया ।