किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
सोमवार को पेटलावद बंद रख किसानों ने रैली निकाली और इसके पश्चात दोपहर में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। इस दौरान करवड़, गंगाखेड़ी, बरवेट, कोदली, सारंगी समेत आसपास के सभी क्षेत्रों से आए किसानों ने एसडीएम सीएस सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि किसानों को खेती लाभ का धंधा बनाने का जो सरकार द्वारा वादा किया गया था वह असफल हो गया, किसानों को खेती किसानी से नुकसान हो रहा है। पेटलावद क्षेत्र के किसानों ने अपनी पीड़ा आवेदन में जिक्र की उनका कहना था कि किसानों की सभी फसलों के दामों में भारी गिरावट है जिससे उनका जीना मुहाल हो गया है, किसान अपनी ऊपर इस बड़े इस आर्थिक बोझ को सहन नहीं कर पा रहे हैं और शासन इस दिशा में अभी तक कोई सार्थक प्रयास तक नहीं किए। किसानों ने ज्ञापन में कहा कि अगर उनके फसलों के लिए शासन द्वारा उचित उपाय नहीं किए गए तो 10 जून तक किसान सांकेतिक हड़ताल जारी रखेंगे। किसानों ने कहा कि अभी किसान अपनी फसल का विक्रय न कर अपनी अहमियत दर्शा रहा है किंतु सार्थक प्रयास नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। किसानों ने ज्ञापन में कहा कि उन्हें किसी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है वे सिर्फ शासन को नींद से जगा रहे हैं। किसानों ने इस दौरान मांग की कि सभी फसलों के समर्थन मूल्य की घोषणा की जाए, किसानों की हर प्रकार के कर्ज को माफ किया जाए, खाद विक्रय नियमों का पुनविलोकन किया जाए, वर्तमान नियमों से किसानों को असुविधा उठानी पड़ रही है।