झाबुआ। प्रदेश में पंचायतों के अधीन चल रहे निर्माण कार्यो तथा विकास कार्यों को सुचारू रूप से प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा संचालित नहीं करने और सरपंचों के अधिकारों का हनन कर प्रशासनिक अधिकारियों को षक्ति संपन्न बनाने के विरोध में जिला कांग्रेस द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय से रैली निकाली गई एवं बस स्टैंड चौराहे पर प्रदेश के पंचायमंत्री मंत्री गोपाल भार्गव का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की पंचायत राज व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है तथा ग्रामीण विकास कार्य भी प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है। जहां एक ओर गांवों का विकास बाधित हो गया है। वहीं सरपंच अपने अधिकारों के लिए मारे-मारे भटक रहा है। रोजगार की कोई व्यवस्था ग्रामीणजनों के पास नहीं है और न हीं चुने हुए सरपंचों एवं पंचायतों के प्रतिनिधियों के सुझावों एवं निर्णयों को कोई मान्यता दी जा रहंी है। वहीं दूसरी ओर शासन में बैठे अधिकारी भी अपने पद का दुरपयोग कर मनमाने तरीके से पंचायतों में कार्य कर रहे है।
नारेबाजी के साथ जलाया पुतला
शहर प्रमुख मार्गों से आक्रोश रैली निकालने के बाद बस स्टैंड चौराहे पर प्रदेश के पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव पुतला दहन किया गया। पुतले पर आईल डाला गया और जलाया गया। इस अवसर पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीश भूरिया, शंकरसिंह भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव, जिला पंचायत सदस्य रूपसिंह डामोर, आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष विजय भाबोर, मालूबेन, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव सायरा बानो, वसीम सैयद, ऋषि डोडियार, सलेल पठान, जिला कांग्रेस महामंत्री यामिन शेख, तेरसिंह भाई सहित बड़ी संख्या में सरपंच उपस्थित थे।
Trending
- जनपद शिक्षा केन्द्र चंद्रशेखर आजाद नगर में गिनमाला कार्यशाला का आयोजन किया
- संयम पथ पर अग्रसर दीक्षार्थी ललित व नव्या का अणु पब्लिक में हुआ बहुमान
- गेंहू से भरा आयशर ट्रक पलटा, ट्रक के नीचे दबी कार
- थांदला की युवा मुमुक्षु नव्या शाहजी करेंगी जैन भगवती दीक्षा अंगीकार, इस दिन होगी भगवती दी
- करजवानी के अग्नि पीड़ित परिवार से मिले कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान
- संत प्रज्ज्वलित दीपक की तरह होते हैं, उनके संपर्क में आने से हम ज्योतिर्मय हो जाते हैं : देवी चित्रलेखाजी
- पेटलावद हादसा : पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष भंडारी ने सीएमओ भंडारी पर लगाए गंभीर आरोप !
- कट्ठीवाड़ा पुलिस ने हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया
- भव्य कलश यात्रा के साथ फुटतालाब में प्रदेश के सबसे चर्चित हनुमान जयंती महोत्सव की शुरुआत हुई
- श्रीराम नवमी पर निकली शोभायात्रा में गूंजे जयकारे, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु