18 राउण्ड में होगी गणना
झाबुआ। संसदीय क्षेत्र उप निर्वाचन के लिए मतगणना मंगलवार को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना के लिए शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज, झाबुआ में स्थित स्ट्राॅग रूम प्रातः 7 बजे सामान्य प्रेक्षक अमित कुमार एवं डाॅ. अरूणा गुप्ता अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, प्राधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति में खोला जाएगा।लोकसभा उप निर्वाचन के लिए झाबुआ जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतो की गणना मंगलवार को होना है। मतगणना स्थल की व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता ने मतगणना स्थल स्थानीय शासकीय पाॅलीटेक्नीक महाविधालय झाबुआ की व्यवस्थाएं देखी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मतगणना की तैयारिया पूर्ण हो चूकी है। मतगणना स्थल स्थानीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज झाबुआ में तल पर मीडिया रूम बनाया गया है। प्रथम तल पर स्ट्रांग रूम गणना कक्ष एवं कंट्रोल रूम बनाया गया है। मतगणना स्थल पर राजनैतिक दलों के मतगणना एजेन्टो की उपस्थिति में मतों की गणना की जाएगी। मतगणना18 राउन्ड में पूर्ण होगी। मतगणना के लिये विधानसभा वार 18-18 टेबल लगाई गई है। विधानसभा क्षैत्र थांदला की गणना 16 राउंड में, पेटलावद की 17 राउंड एवं झाबुआ की 18 राउंड में पूर्ण होगी। राउंड वार निर्वाचन परिणामो की घोषणा पाॅलीटेक्निक कालेज झाबुआ में की जाएगी। निरीक्षण के दोरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.अरूणा गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष में मोबाईल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
Trending
- बड़ी मिरियावट में हुई बैइक में हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा पर की चर्चा
- आदिवासी समाज की बेटी ने MPPSC में मारी बाजी, बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर
- वन विभाग ने पकड़ा खैर लकड़ी से भरा तूफान वाहन, चालक मौके से फरार
- जोबट में फर्जी डॉक्टर के इलाज से महिला की जान पर बनी, भील सेना ने की एफआईआर की मांग
- जोबट में यातायात पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, चालान काटे
- प्रभारी मंत्री उइके का मिनट टू मिनट दौरा कार्यक्रम
- पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान आरक्षक निलंबित
- संजेली तालुका की रंगली घाटी में अनजान व्यक्ति की जली हुई लाश मिली
- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उद्यमिता एवं कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
- दो माह से करीबन 250 से अधिक कूपन के हितग्राहियों को नहीं मिला राशन
Prev Post
Next Post