18 राउण्ड में होगी गणना
झाबुआ। संसदीय क्षेत्र उप निर्वाचन के लिए मतगणना मंगलवार को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना के लिए शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज, झाबुआ में स्थित स्ट्राॅग रूम प्रातः 7 बजे सामान्य प्रेक्षक अमित कुमार एवं डाॅ. अरूणा गुप्ता अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, प्राधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति में खोला जाएगा।लोकसभा उप निर्वाचन के लिए झाबुआ जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतो की गणना मंगलवार को होना है। मतगणना स्थल की व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता ने मतगणना स्थल स्थानीय शासकीय पाॅलीटेक्नीक महाविधालय झाबुआ की व्यवस्थाएं देखी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मतगणना की तैयारिया पूर्ण हो चूकी है। मतगणना स्थल स्थानीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज झाबुआ में तल पर मीडिया रूम बनाया गया है। प्रथम तल पर स्ट्रांग रूम गणना कक्ष एवं कंट्रोल रूम बनाया गया है। मतगणना स्थल पर राजनैतिक दलों के मतगणना एजेन्टो की उपस्थिति में मतों की गणना की जाएगी। मतगणना18 राउन्ड में पूर्ण होगी। मतगणना के लिये विधानसभा वार 18-18 टेबल लगाई गई है। विधानसभा क्षैत्र थांदला की गणना 16 राउंड में, पेटलावद की 17 राउंड एवं झाबुआ की 18 राउंड में पूर्ण होगी। राउंड वार निर्वाचन परिणामो की घोषणा पाॅलीटेक्निक कालेज झाबुआ में की जाएगी। निरीक्षण के दोरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.अरूणा गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष में मोबाईल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
Trending
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
- खाटला बैठक में ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया, इसके दुष्परिणाम बताए
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल
- ग्राम बनी में चरवाहा जागरूकता सम्मेलन हुआ, 127 वन समितियों ने लिया भाग
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा
- आंधी-तूफान से प्रभावित ग्रामीणों के लिए विधायक सेना पटेल ने मुआवजे की मांग की
- शा.उ.मा. विद्यालय में 10वीं का 98, 12वी कें आर्ट्स संकाय का 97% एवं 12वीं बायोलॉजी का 100% परिणाम रहा
- नल जल योजना ठप्प होने से पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
Prev Post
Next Post