कलेक्टर-जिपं सीईओ ने मॉर्र्निंग फॉओअप कर दी ग्रामीणों को समझाइश

- Advertisement -

ग्रामीणों को समझाइश देती कलेक्टर
ग्रामीणों को समझाइश देती कलेक्टर

झाबुआ लाइव डेस्क। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी आज प्रात: 5 बजे से थांदला ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे एवं मार्निग फॉओलप कर ग्रामीणो को खुले में शौच नहीं करने की समझाइश दी ग्रामीण क्षेत्रो में घूम कर शौचालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी एवं आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम सरपंच एवं ग्रामीणों ने गांव को स्वच्छ बनाने में प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प लिया। थांदला ब्लाक की 52 ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की तर्ज पर कार्यक्रम बनाकर जिला अधिकारियों को एक-एक गांव सौंपा गया। उनके उपर सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए। जिला अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी 17 मार्च को प्रात: 5 बजे आवंटित गांव में पहुंचे एवं गांव में मार्र्निंग फॉलोअप किया एवं ग्रामीणो को समझाइश दी कि वे खुले में शौच न करे। भोपाल से आये मैथ्यू लुकवास टीम लीडर मध्यप्रदेश वॉश एवं वाटर एआईडी ने भी प्रात: 5 बजे से गांवों में मार्निंग फॉलोअप कर नियुक्त प्रेरक ग्रामीणो को समझाइश दे रहे हंै या नहीं इस संबंध में मॉनीटरिंग की। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले में हो रहे कार्य की सराहना की। मार्निंग फालोअप प्रतिदिन 31 मार्च तक किया जाएगा।