करवड़ मेले में अवैध रूप से शराब बेचते आरोपी से पुलिस ने हजारों रुपए की शराब की जब्त, आबकारी विभाग बेपरवाह

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-

होली की संध्या में करवड़ चूल के मेले में अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसडीओपी आरआर अवास्या को मुखबिर से सूचना मिली की करवड मेले में अवैध रूप से जमकर शराब बेची जा रही है। इसके बाद एसपी महेशचंद जैन के निर्देशन व एसडीओपी अवास्या के मार्गदर्शन में पेटलावद टीआई लोकेंद्रसिंह अपने दल-बल के साथ करवड़ पहुंचे, जहां पर एसआई बीएस सिसौदिया, चौकी प्रभारी विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक हितेंद्र, आर. पवन ने दबिश देकर अवैध शराब बेच रहे आरोपी भेरूलाल अमरसिंह निवासी करवड़ के कब्जे से 37 बियर, 32 एमडी क्वार्टर , 14 आईबी क्वार्टर, 114गोवा क्वार्टर, 48 गोवा प्लास्टिक, 33 देसी प्लेन कुल शराब 73.57 ब्लक लीटर के साथ अवैध शराब जब्त की जिसकी कीमत अनुमानित 21 हजार 200 रुपए आंकी जा रही है। विडंबना यह है कि होली पर्व को देखते हुए अवैध शराब माफिया इस क्षेत्र में जमकर अवैध शराब खपा रहे हैं और इन सबको रोकने के लिए जिम्मेदार आबकारी अमले को भनक तक नहीं है। अब यह भनक क्यों नहीं है इसके पीछे का कारण आसानी से समझा जा सकता है।