कथित प्रेमी के साथ जाने की विवाहिता को मिली तालिबानी सजा, कुटम्ब परिवारजनों ने पति को कंधे पर बैठाकर घूमाने पर किया मजबूर

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@ थांदला
पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी झाबुआ जिले में एक महिला को तालिबानी सजा दी गई। गांव के लोगों ने परिवार एवं कुटुम्ब के साथ मिलकर महिला को इस बात के लिए मजबूर किया कि वह अपने पति को कंधे पर बैठाकर गांव में घूमे, और उसके बाद घर तक पहुंचे, तभी उसे घर में रखा जाएगा, वरना नहीं। यह घटनाक्रम शुक्रवार शाम का है, लेकिन आज दोपहर में वीडियो वाइरल होने के बाद एसपी विनीत जैन ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया और एडिश्नल एसपी विजय रावत, एसडीओपी मनोहरसिंह गवली के साथ भारी पुलिस बल संबंधित गांव में भेजा व घटना की पुष्टि के बाद महिला को तलाश कर थाने लाए व आरोपियों की तलाश शुरू की। यह पूरा मामला थांदला थाना क्षेत्र के देवीगढ़ गांव का है। एसपी झाबुआ विनीत जैन ने बताया कि दरअसल यह महिला जिसकी शादी देवीगढ़ में हुई थी वह बीते दिनों अपने मायके गई हुई थी और वहां पर किसी युवक से उसके प्रेम संंबंध हो गए, और वह उस युवक के साथ चली गई थी। इस बात को लेकर बाद में मायके पक्ष लडक़ी को वापस ले आया, और उसके बाद महिला के ससुराल वालों पक्षों के साथ बैठकर पंचायत की गई। पंचायत में यह मामला खत्म होने के बाद इस महिला को शुक्रवार को मायके वालों ने ससुराल वालों को घर ले जाने के लिए सौंप दिया। लेकिन घरवालों ने अपने गांव में लाकर इस महिला को तालिबानी सजा सुना दी । उसे कहा गया कि वह अपने पति को कंधे पर बैठाए और गांव की गलियों तक घुमते हुए अपने घर तक पहुंचे। इस पूरी प्रक्रिया के लिए महिला को मजबूर करने के बाद गांव के लोग नाचते रहे, उल्लास मनाते रहे और बीच-बीच में महिला को छड़ी भी मारते रहे। परेशान महिला की किसी ने मदद भी नहीं की। एसपी विनीत जैन ने बताया कि पीडि़त महिला की फरियाद पर प्रताडि़त करने वाले दर्जनों लोगों के खिलाफ आयपीसी की धारा 354(बी), 323, 506, 342 एवं अन्य धाराओं में मुकादमा दर्ज किया गया है। महिला के पति शंकर राठौर को भी आरोपी बनाया गया है।

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।