सोंडवा, एजेंसीः सरकार एक तरफ दावा करती है कि वह जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए नसबंदी कार्यक्रम को प्रोत्साहन देती है, वहीं दूसरी तरह नसबंदी शिविरों में किस तरह की लापरवाही बरती जाती है एक बार फिर इसकी पोल खुल गई। इस बार मामला अलीराजपुर जिले के सोंडवा का है जहां नसबंदी कराने के लिए पहुंची महिलाओं को धूप में परेशान होना पड़ा। बदइंतजामी का यह आलम था कि जो महिला एक नेक काम के लिए आगे आई थी उन्हें धूप में भटकना पड़ा।
झाबुआ आजतक के माध्यम से जब यह मसला उठा और अधिकारियों तक पहुंचा तो फिर आनन फानन में यहां टेंट के इंतजाम किए गए और सारी बुनियादी सुविधाएं देने की बात कही गई जिसका दावा सरकार करती रही है।
खास बात यह रही कि इस मामले में जिन अधिकारियों की जवाबदारी है वह कुछ भी बोलने से बचते रहें। नसबंदी शिविर में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है पहले भी इस तरह इन शिविरों में महिलाओं की सुविधाओं की अनदेखी की जाती रही है।