एमडीएच स्कूल की छात्राओं ने महामहिम राष्ट्रपति व मसाला किंग महाशयजी को राखी बांध लिया आशीर्वाद

0

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया
स्थानीय महाशय धर्मपाल (एमडीएच) दयानन्द आर्य विद्या निकेतन, की छात्राओं ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविन्द को राष्ट्रपति भवन में जाकर राखी बांधी तथा उनसे आशीर्वाद लिया। प्राचार्य प्रवीण अत्रे ने बताया कि रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर देश के प्रथम नागरिक को क्षेत्र की बच्चियों द्वारा राखी बांधना तथा आशीर्वाद लेना बड़े गौरव का विषय हैं। प्राचार्य अत्रे ने महामहिम से चर्चा कर क्षेत्र के बारे मे जानकारी देकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया तथा उन्हें क्षेत्र में आने का न्योता भी दिया। जिस पर महामहिम ने हर्ष व्यक्त कर आने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने राष्ट्रपति संग्रहालय तथा राष्ट्रपति भवन का भी भ्रमण किया। इसके पश्चात संस्था अध्यक्ष एवं एमडीएचमसाला किंग महाशय धर्मपाल से भेंट कर छात्राओं ने उन्हें राखी बांधी तथा आशीर्वाद लिया। अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संघ के महामंत्री जोगेन्दर खट्टर, सैनिक विहार गुरूकुल की छात्राओं के साथ इस दल में प्राचार्य प्रवीण अत्रे, यशांशी शुक्ला, मुस्कान जैन, महक अग्रवाल, तनिषा भण्डारी के साथ मधु परिहार उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर विनय आर्य, अनु वासुदेवा, विश्वास सोनी, जीववर्धन शास्त्री, दयासागर, गोवर्धन सिंह राठौर, संजय मखोड़ एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगो एवं पालकों ने बधाई देकर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.