क्या आप भी पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, तो आपके लिए मोदी सरकार ला रही है पोर्टेबल पेट्रोल पंप का कॉन्सेप्ट, कैसे काम करेंगे पेट्रोल पंप, देखिए इस खबर में

- Advertisement -

अब्दुल वली पठान, झाबुआ
अगर आप पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारों से परेशान हो चले हैं तो मोदी सरकार आपको इन कतारों से न सिर्फ राहत देने जा रही है, बल्कि आपको पेट्रोल पंप मालिक बनने का अवसर भी एक स्वरोजगार के रूप में उलब्ध करवाने जा रही है। दरअसल, मोदी सरकार ने यूरोप की तर्ज पर पोर्टेबल पेट्रोल पंप के कॉन्सेप्ट को स्वीकार करते हुए इसे शीघ्र खोलने के मिशन को हरी झंडी दे दी है। सरकार ने पोर्टेबल पेट्रोल पंप मशीन बनाने वाली कंपनी एलिंज को पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी है और एलिंज कंपनी ने भी पेट्रोल बनाने के लिए चेक-रिपब्लिक की कंपनी पेट्रो-कार्ड से करार कर लिया है। इन पोर्टेबल पेट्रोल पंप के जरिए अब आपको थोड़ी-थोड़ी सडकों के किनारे यह पोर्टेबल पेट्रोल पंप लगे मिलेंगे जहां अब अपनी गाड़ी से खुद पेट्रोल, डीजल, सीएनजी एवं केरोसिन ले सकेंगे। इन पोर्टेबल पेट्रोल पंप की विशेषता यह होती है कि यहां कोई भी कर्मचारी नहीं होता आपको खुद ही एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिये या ई-भुगतान के जरिये भुगतान कर ईंधन लेना होगा। सरकार के अनुसार इस पूरे प्रोजेक्ट में रोजगार के अवसर भी सरकार देख रही है। यह पोर्टेबल पेट्रोल पंप 90 लाख से 1 करोड़ की लागत के हैं तथा सरकार इस परियोजना में 85 फीसदी तक फाइनेंस करने को तैयार है, तो आश्चर्य नहीं कि अगले कुछ ही सालों में आपको जल्द ही आपके शहरों व इलाकों में यह पोर्टेबल पेट्रोल पंप देखने को मिलेंगे।