एकात्म यात्रा रुट व कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर कलेक्टर-एसपी ने दी नसीहत

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
एकात्म यात्रा को लेकर शनिवार को कलेक्टर आशीष सक्सेना और एसपी महेशचंद्र जैन ने यात्रा रूट और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया, जिसमें सर्वप्रथम प्रशासन का दल उन्नई, कोदली, नाहरपुरा में स्वागत स्थल को देखते हुए पेटलावद के यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर उचित निर्देश दिए। वहीं उत्कृष्ट स्कूल परिसर में पहुंच कर होने वाली जनसभा के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। इसके पश्चात गायत्री मंदिर पर पहुंचे जहां भोजन व्यवस्था व साधु संतों के रुकने की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पश्चात रायपुरिया और बोलासा में भी व्यवस्था की जानकारी ली।
तारखेड़ी की व्यवस्था देखी-
पेटलावद तहसील में यात्रा के अंतिम पड़ाव जहां यात्रा रात्रि विश्राम करेगी ग्राम तारखेड़ी के विश्व मंगल हनुमान धाम का निरीक्षण किया, जहां यात्रियों के ठहरने, रात्रि विश्राम और भोजन की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही भगवान विश्व मंगल हनुमान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया यहां उन्होंने होने वाले आयोजन को लेकर निर्देश दिए तथा मंदिर के आसपास सफाई करवाने हेतु कहा। इसके साथ ही सभा स्थल पर भी विशेष ध्यान देने की बात कहीं। तारखेडी में प्रचार प्रसार के लिए फ्लेक्स और अन्य सामग्री वितरण कर लगवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम हर्षल पंचोली, सीईओ महेंद्र सिंह घनघोरिया, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र ठाकुर, ब्लाक समन्वयक प्रवीण पंवार, मंडल महामंत्री सुखराम मोरी,तहसीलदार धनजी गरवाल आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.