उपस्वास्थ्य केंद्र की हालत दयनीय

- Advertisement -

P1010227झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट –
समीप गांव खांदन में तीन साल पूर्व बना उपस्वास्थ केन्द्र भवन की हालत दयनीय है यहां न तो सही तरीके से लाइट फिटिंग की गई है और न ही खिड़की-दरवाजे लगाए गए है। भवन के अंदर गंदगी का सामा्रज्य फैला हुआ भवन पूर्ण नहीं होने से उपस्वास्थ्य केन्द्र भी संचालित नहीं हो पा रहा जिससे ग्रामवासियों को स्वास्थ सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस भवन में देखा जाए तो दीवारों में दरारे पड़ चुकी है। उक्त भवन का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी विभाग थांदला द्वारा करवाया गया था जिसके एसडीओ एनएस चोहान थे। भवन को विभाग ने ठेके पर दे दिया था लेकिन ठेकेदार द्वारा बीच में काम छोड़ दिया गया था। इस सबंध में एसडीओ चोहान से बात कि तो उन्होंने बताया कि हमनें स्वास्थ्य विभाग को यह भवन हैंडओवर कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उनको भवन हैंड ओवर नहीं हुआ। दोनों विभाग के अधिकारियों के बयानों में विरोधाभास के चलते क्षेत्र ग्रामीण परेशान हैं। वही लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र के ग्रामीण मेहरूम हैं
जिम्मेदारों की सुनों-
भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं हुआ है। भवन में गंदगी होने का कारण यह है कि भवन का कार्य अपूर्ण है।
– डाॅ. कमलेश परस्तेे, बीएमओ थांदला
स्वास्थ्य केंद्र का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा नवीन भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर किए दो वर्ष बीत चुके है।
– एनएस चोहान, एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी विभाग थांदला