उपपुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर ने अलीराजपुर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 महामारी के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर


मंगलवार को उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर सुशान्त सक्सेना द्वारा वर्तमान में विश्वव्यापी माहमारी कोविड-19 कोरोना वायरस के मद्देनजर संपूर्ण देश में जारी लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए अलीराजपुर जिले में कानून व्यवस्था ड्यूटी के संबंध में अलीराजपुर पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष अलीराजपुर में मीटिंग आयोजित की गई।उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज द्वारा जिला अलीराजपुर में जारी लॉकडाउन की स्थिति के संबंध में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की गई। सक्सेना के द्वारा विश्वव्यापी माहमारी नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के तहत अलीराजपुर की समस्त जनता से अपील की कि शासन के द्वारा लागू लॉकडाउन का निर्देशानुसार शत प्रतिशत पालन करें, ताकि लॉकडाउन को सफल बनाये जा सके और माहमारी के दुष्परिणाम से बचा जा सकेष यह तभी संभव होगा जब हर व्यक्ति लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करेंगे। साथ ही कानून व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारी-कर्मचारी से भी उन्हों ने अपील की कि डयूटी के दौरान उनको समय-समय पर बताये गए आवश्यक एहतियात बरते तथा डयूटी पश्चात उनके लिए बनाए गए आइसोलेट भवन में विश्राम करें, ताकि पुलिसकर्मियों के परिवार को संक्रमण न फैल सके। उक्त आयोजित मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिटटू सहगल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर धीरज बब्बर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट दिलीप बिलवाल, रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम विश्नोई, थाना प्रभआरी अलीराजपुर दिनेश सोलंकी उपस्थित थे।
)