उत्कृष्ट विद्यालय में जज ने स्टूडेंट को दी शिक्षा के अधिकार, मोटर व्हीकल, आइटी एक्ट की जानकारी

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड की रिपोर्ट-
जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक साक्षरता समीति के अध्यक्ष एस के कुलकर्णी के निर्देश पर पेटलावद न्यायाधीश एवं तालुका विधिक साक्षरता समीति के अध्यक्ष अनिल कुमार चौहान की अध्यक्षता में गुरूवार को स्थानीय बालक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। साक्षरता शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए न्यायाधीश करते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को शिक्षा का अधिकार कानून, मोटर व्हीकल एक्ट, आईटी एक्ट सहित घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों के संबंध में आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होने वाले बालक उमावि की चांदनी पिता जयदीप सोलंकी की प्रथम, केशव पिता जयंतिलाल पाटीदार को द्वितिय, कुमारी चैताली पिता निर्मल राठौड़ को तृतीय इसी प्रकार कन्या उमावि की छात्रा कुमारी पायल पिता सतीश जाधव को प्रथम पूजा पिता सुरेश बैरागी को द्वितीय एवं अवनी पिता सुरेश पोरवाल को तृतीय स्थान प्राप्त होने एवं प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड भी न्यायाधीश चौहान द्वारा की गई। कार्यक्रम को अभिभाषक एवं उपाध्यक्ष नंदकिशोर सौलंकी, जितेन्द्र जायसवाल, नीलेशसिह कुशवाह, मनोज पुरोहित, रविराज पुरोहित, राजेश यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अध्यापक भागीरथ साहु, एच के शुक्ला, के के श्रीवास्तव, मोहन सोलंकी, वर्षा राठौड़, लता आसोलिया, निर्मला कौशिक, नीलोफर शेख भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक अविनाश उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य पीटर रेबेलो ने व्यक्त किया।