आबकारी विभाग ने रहवासी क्षेत्र में आबकारी दुकान की दी अनुमति

May

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
शासन एक ओर शराबबंदी व जागरूकता अभियान चला रही है तो वही दूसरी ओर आबकारी विभाग द्वारा रहवासी क्षेत्र मे नागरिकों को अंधेरे मे रखकर शराब की दुकान की अनुमति दी गई। इस बात की जैसे ही आम लोगों को भनक लगी वे आक्रोशित हुए और सभी ने एक स्वर मे इसे बंद कर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग प्रशासन से की है आज ही तहसीलदार गौतम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दी गई। क्षेत्र की समस्त जनता द्वारा चेतावनी दी गई की भविष्य मे यदि पुन: इस स्थान पर शासन अनुमति देता है तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा और जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।
दुकान नहीं खोलने के यह है कारण-
गणेश मंदिर की निकटता जहां दैनिक भजन-कीर्तन महिला मंडल द्वारा रात्रि में चलते है, पास ही में बच्चों की सरस्वती विद्या स्कूल है जहां नौनिहाल अध्ययनरत है। मदरसा बोर्ड भी है जहां बच्चे अध्ययन करते है। आसपास में आबादी जिसमे महिलाओं की संख्या अधिक होना है। रंभापुर-मदरानी का व्यस्ततम मार्ग होना, दिनभर यात्रीगण आना जाना परिवार सहित होता है। रेलवे स्टेशन की निकटता। उपरोक्त कई कारण है जिसकी वजह से सभी आमजनो में आक्रोश था । नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, मेघनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, पार्षद लाखन देवाणा, शांतिबेन, सचिन प्रजापत, उद्योगपति गौरव खंडेलवाल व क्षेत्र की सैकड़ों माता-बहने इस दौरान मौजूद थी